Maharishi Dayanand Vocational Training Institute India

Wednesday, 8 April 2020

कोरोना वायरस, बीमारी के लक्षण एवं बचाव के उपाय

क्या है कोरोना वायरस?

कोरोना वायरस का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है| इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है. इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था| डब्लूएचओ के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं. अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है।

क्या हैं इस बीमारी के लक्षण?

इसके लक्षण फ्लू से मिलते-जुलते हैं।इंसान के शरीर में पहुंचने के बाद कोरोना वायरस उसके फेफड़ों में संक्रमण करता है| इस कारण सबसे पहले बुख़ार, उसके बाद सूखी खांसी आती है।बाद में सांस लेने में समस्या,  नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं| यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है| इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है| कुछ मामलों में कोरोना वायरस घातक भी हो सकता है|खास तौर पर अधिक उम्र के लोग और जिन्हें पहले से अस्थमा, डायबिटीज़ और हार्ट की बीमारी है।
कोरोना वायरस

क्या हैं इससे बचाव के उपाय?

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं| इनके मुताबिक, हाथों को साबुन से धोना चाहिए| अल्‍कोहल आधारित हैंड रब का इस्‍तेमाल भी किया जा सकता है. खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्‍यू पेपर से ढककर रखें| जिन व्‍यक्तियों में कोल्‍ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें| अंडे और मांस के सेवन से बचें| जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें।कोरोना वायरस के बारे में जानकारी



जिन्हे खुद के संक्रमित होने का शक है उनके लिए सलाह 

कोरोना वायरस के बारे में जानकारी


कोरोना से बचने के लिए घर पर कैसे बनाएं हैंड सैनिटाइजर

बाबा रामदेव ने घरेलू आयुर्वेदिक हैंड सैनिटाइजर बनाने का तरीका बताया है। इसके जरिए आप चुटकियों में घर बैठे कोरोना से बचने के लिए हैंड सैनिटाइजर बना सकते हैं।दुनिया भर में फैल रहे कोरोना वायरस के इस प्रकोप से बचने के लिए मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जा रहा है और यही एक वजह है कि बहुत ज्यादा बिक्री कि वजह से या तो केमिस्ट इन्हे मंहगे रेट में बेच रहे है या फिर ये उपलब्ध ही नहीं हैं। इसके जरिए आप चुटकियों में घर बैठे कोरोना से बचने के लिए हैंड सैनिटाइजर बना सकते हैं।ये बिलकुल हर्बल है औऱ इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है।
सामग्री:-
1 लीटर पानी 
100 नीम के पत्ते
10-20 तुलसी के पत्ते
10 ग्राम फिटकरी
10 ग्राम कपूर
एलोवेरा

विधि:-
-सबसे पहले 1 लीटर पानी में 100 ग्राम नीम की पत्तियां डालें।
-उसके बाद तुलसी के पत्ते डालकर उन्हें अच्छे तरीके से पानी में उबाले। अब इसमे एलोवेरा भी डाल दें।  
-जब पानी अच्छी तरह उबल जाए और 1 लीटर का करीब 600 से 700 एम एल बच जाए तब इसमें कपूर और फिटकरी मिलाएं।  

भारत सरकार ने भी जारी की एडवाइज़री

भारत सरकार ने भी कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर तत्काल स्वास्थ्य केंद्र पर सूचना देने को कहा है| स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से 24 घंटे चलने वाला कंट्रोल रूम तैयार किया गया है. फोन नंबर 011-23978046 के माध्यम से कंट्रोल रूम में संपर्क किया जा सकता है| इसके अलावा ncov2019@gmail.com पर मेलकर के भी कोरोना वायरस के लक्षणों या किसी भी तरह की आशंकाओं के बारे में जानकारी ली जा सकती है।Image result for coronavirus helpline


MDVTI INDIA परिवार हमेशा आपकी सहायता के लिए तत्पर है, किसी भी सहायता के लिए हमें तुरंत संपर्क करें-


+91-9696-906-907

No comments:

Post a Comment

Comment Your suggestion/ Review ?Query here...