Maharishi Dayanand Vocational Training Institute India

Thursday, 9 April 2020

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने में रामबाण है योग

योग कवच 


कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए योग रामबाण उपाय हैं। योग से शरीर पूर्णतयः स्वस्थ रहता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने के साथ ही श्वसन तंत्र भी मजबूत होता है। जाहिर है स्वस्थ शरीर में किसी भी तरह के संक्रमण का सवाल ही नहीं उठता। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने का एकमात्र सर्वमान्य हल योग है। दरअसल कोरोना का संक्रमण उन लोगों को अपना शिकार जल्दी बना सकता है, जिनकी इम्यून पावर बहुत कमजोर होती है। आमतौर पर होने वाले संक्रमण में भी अगर किसी भी व्यक्ति की इम्युनिटी कमजोर होती है, तो वह जल्दी बीमार हो जाता है। नेशनल सेण्टर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इनफार्मेशन (National Center For Biotechnology Information (NCBI) के द्वारा किये गए एक विस्तृत शोध में यह बताया गया की प्राणायाम के जरिये इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाया जा सकता है।

Using Flow Cytometry to Analyze Peripheral Blood Cells
श्वेत  रक्त कणिकाएं 

बढ़ती हैं श्वेत रक्त कणिकाएं : प्रतिदिन नियमित तौर पर योगासन करने से शरीर में श्वेत रक्त कणिकाओं में वृद्धि होती है। जिसकी वजह से शरीर में रोग से प्रतिरोधात्मक क्षमता बढ़ती है। जब हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है तो हमें किसी भी प्रकार का कोई भी वायरस या कीटाणु हमें संक्रमित नहीं कर पाता है। हमारे शरीर की रोगों से लड़ने वाली यह प्रणाली उसे स्वयं ही समाप्त कर देती है। इस तरह से योग से हम कोरोना से लड़ाई जीत सकते हैं। इसके साथ ही प्राणायाम और आसनों के जरिये रक्तचाप, तनाव, मुधमेह, हृदयरोग आदि से भी बचा जा सकता है। कोरोना वायरस के संक्रमण ज्यादातर उन्हीं लोगों के लिए खतरा हैं जो उपरोक्त बीमारियों से ग्रस्त हैं। इन आसनों को करने में अधिक समय नहीं लगता।

निम्न पांच तरह के प्राणायाम कर श्वसन तंत्र को मजबूत कर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सकती है।

Bhastrika Pranayama (Bellows Breath): Steps, Benefits ...
भस्त्रिका प्राणायाम 

  • भास्त्रिका प्राणायाम : पाचन तंत्र, हृदय, फेफड़े और मस्तिष्क को स्वस्थ रखता है। पित्त और कफ को संतुलित रखता है।
    कैसे करें- 
  • सबसे पहले किसी योग मैट पर पद्मासन मुद्रा में बैठ जाएं।
  • शुरू शुरू में धीरे धीरे श्वांस लें एवं बल पूर्वक छोड़ें।
  • अब बल पूर्वक श्वांस लें एवं बल पूर्वक सांस छोड़ें।
  • इस चक्र को 10 बार करने के पश्चात अंत में श्वांस को रोककर (कुम्भक) करें और अंत में धीरे धीरे श्वास को छोड़ें।
  • आप इसे सुबह और शाम दोनों समय कर सकते हैं।
  • इस प्रणायाम को करीब 3-5 मिनट तक करें।


    कपालभाति प्राणायाम 


  • कपालभाति प्राणायाम : शरीर के सभी अंगों को स्वस्थ रखने में सहायक।
    कैसे करें- 
  • किसी भी ध्यान की मुद्रा में आँख बंद करके बैठें एवं शरीर को ढीला छोड़ दें।
  • दोनों नोस्ट्रिल से सांस लीजिए और पेट की पेशियों को बल से सिकोड़ते हुए तेजी से सांस को छोड़ें।
  • सांस खींचते समय किसी भी प्रकार के बल का प्रयोग न कीजिये।
  • शुरुवात में इस क्रिया को 30 बार दोहराएं धीरे धीरे 100 तक करें ।
  • प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करने के लिए इस प्राणायाम को आप रोज सुबह और शाम को पांच मिनट तक करें।
    Refresca tu práctica/ Pranayama | Yoga en Red
    अनुलोम विलोम प्राणायाम 


  • अनुलोम-विलोम: हृदय रोगियों को स्वस्थ रखने में सहायक।
    कैसे करें- 
  • एक शांत वातावरण में योग मैट या किसी भी आसन पर बैठ जाएं।
  • अब अपने बाएं हाथ के अंगूठे से, बायीं नाक के छिद्र को बंद करके, दायीं नाक के छिद्र से सांस लें।
  • अब दायीं नाक के छिद्र को अपनी एक उंगली से बंद करें और बायीं नाक के छिद्र को खोलकर, इसके जरिए सांस छोड़ें।
  • दूसरी ओर से भी इस प्रक्रिया को दोहराएं।
  • कोरोना वायरस के संक्रमण से बचे रहने के लिए इस प्राणायाम को रोज सुबह करीब पांच मिनट तक करें।
    भ्रामरी प्राणायाम 
  • भ्रामरी प्राणायाम : तनाव से मुक्त रखने में सहायक।
    कैसे करें- 
  • सबसे पहले किसी योग मैट पर पद्मासन या सिद्धासन मुद्रा में आँख बंद करके बैठ जाएं।
  • मुंह बंद रखें एवं गहरी सांस लें।
  • दोनों कानों को अंगूठों से बंद केर लीजिये एवं अँगुलियों को उपरोक्त की तरह से रखें ।
  • सांस छोड़ते समय मधुमक्खी के गुनगुनाने की तरह आवाज करें।
  • इस चक्र को 10-15 बार दोहराएं।
    Pranayam Archives - Page 2 of 4 - Theayurveda
    उद्गीथ प्राणायाम 


  • उदगीथ प्राणायाम : माइग्रेन और अवसाद से निजात दिलाता है।
    कैसे करें- 
  • सबसे पहले किसी योग मैट पर पद्मासन या सिद्धासन मुद्रा में आँख बंद करके बैठ जाएं।
  • साँस की स्थिति सामान्य  हो जाने दें।
  • अग्निचक्र पर ध्यान केंद्रित करें।
  • सामान्य गति से लम्बी सांस लें एवं सामान्य गति से ओमकार (ॐ ) जप करते हुए साँस को बाहर छोड़ें।
  • सांस बाहर निकालते समय ओउम शब्द में 'O' जितनी देर तक बोलें 'M' उससे 3 गुना देर तक उच्चारण करें।
  • इस अभ्यास को 5-10 बार दोहराएं।

    एवं साथ ही साथ 5 मिनट सूर्य नमस्कार भी करें ।
सात्विक आहार किसे कहते हैं? योग आहार ...
सात्विक आहार 

खानपान का भी रखें खास ध्यान : शुद्ध और ताजा भोजन लेना ही सर्वोत्तम है। मांसाहार से परहेज करें। भारतीय खानपान संस्कृति में शाकाहार से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। खाने में विटामिन-सी से भरपूर सामाग्री का इस्तेमाल करें। नींबू, संतरा और आंवले का इस्तेमाल किया जा सकता है। तुलसी, गिलोय, अदरक, हल्दी और काली मिर्च का काढ़ा बनाकर दिन में दो  करें। इससे शरीर की इम्यूनिटी मजबूत होती है।

नीचे कमेंट बॉक्स में अपना बहुमूल्य सुझाव दें
। आप का बहुत-बहुत धन्यवाद
योग से सम्बंधित किसी भी अन्य जानकारी या सहयता के लिए हमारी ऑफिसियल वेबसाइट विजिट करें

या किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हमें कॉल करें- +91-9696-906-907


Wednesday, 8 April 2020

योग में करियर: यहां है अवसरों की भरमार, जानिए कैसे कर सकते हैं अच्छी कमाई

Career in Yoga | Everything About Yoga | Salary | Scope | Careers ...
योग में करियर 

लोग योग के शरीर और मस्तिष्क पर पड़ने वाले बेहतर और सकारात्मक प्रभाव के कारण इसे अपना रहे है. ऐसे में योग अब महज शरीर को स्वस्थ रखने का जरिया नहीं बल्कि एक व्यापक इंडस्ट्री बन गया है जिसमें करियर बनाने की बेशुमार संभावनाएं हैं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आस्तित्व में आने के बाद देश-दुनिया में योग को तेजी से अपनाया जा रहा है. भारत में योग के प्रति लोगों का रूझान तेजी से बढ़ता जा रहा है. लोग योग के शरीर और मस्तिष्क पर पड़ने वाले बेहतर और सकारात्मक प्रभाव के कारण इसे अपना रहे है. ऐसे में योग अब महज शरीर को स्वस्थ रखने का जरिया नहीं बल्कि एक व्यापक इंडस्ट्री बन गया है जिसमें करियर बनाने की बेशुमार संभावनाएं हैं.
Is yoga training good career option as a profession ?
योग है जीवन का आधार 
भारत में 3 लाख योग प्रशिक्षकों की कमी: एसोचैम
हाल ही में एसोचैम द्वारा किए गए अध्ययन में यह जानकारी सामने आई है कि देश में तीन लाख योग प्रशिक्षकों की कमी है. जबकि पांच लाख योग प्रशिक्षकों की आवश्यकता है. अध्ययन के अनुसार दक्षिण पूर्व एशिया में योग प्रशिक्षकों की मांग सबसे अधिक है. भारत, दक्षिणपूर्व एशिया और चीन के लिए इसका सबसे बड़ा निर्यातक है. अनुमान है कि चीन में भारत के 3,000 योग प्रशिक्षक काम कर रहे हैं. जिनमें से ज्यादातर हरिद्वार और ऋषिकेश के हैं, जिसे भारत का योग की राजधानी कहा जाता है. क्योंकि यहां सबसे ज्यादा योग स्कूल हैं. एसोचैम के महामंत्री डीएस रावत ने कहा कि योग को तेजी से बढ़ते 'फिटनेस की नई मुद्रा' के रुप में देखा जा रहा है. जितनी तेजी से यह दुनिया भर में लोकप्रिय हो रहा है. उसके हिसाब से इसके प्रशिक्षकों की कमी है.

Career Options - Yoga Instructor - Careernaka.com
योग में उपलब्ध कोर्स  

यूं बनाएं करियर इस फील्ड में करियर की शुरुआत 12वीं के बाद और ग्रेजुएशन के बाद की जा सकती है. योग में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कई डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकट कोर्स उपलब्ध हैं. डिप्लोमा इन योग टीचर / थेरेपीपीजी डिप्लोमा इन योग थैरेपी पी.जी. इन योग, बैचलर इन योग  कोर्सेज की अच्छी डिमांड है. योगक एक्सपर्ट या नैचूरोपैथ के तौर पर करियर विकसित करना है तो साढ़े पांच साल का बैचलर ऑफ नैचुरोपैथी एंड योगिक साइंसेज (बीएनवाईएस) किया जा सकता है.
What Should A Good Yoga Instructor Teach? - Harcourt Health
योग में हैं करियर बनाने की अपार संभावनाएं 
करियर बनाने की विभिन्न संभावनाएं 

योग एक विज्ञान है जिसे सीखने के लिए योग्य और प्रशिक्षित शिक्षक की जरूरत होती है. योग में विभिन्न कोर्सेज करने के बाद निम्न क्षेत्रों में करियर बनाने की अपार संभावनाएं हैं|
- रिसर्च इंस्टिट्यूट
- अकादमिक
- हेल्थ रिसॉर्ट
- अस्पताल
- जिम
- स्कूल
- स्वास्थ्य केंद्र
- हाउसिंग सोसाइटियां
- कार्पोरेट घराने
-योग केंद्र
- टेलीविजन चैनल भी योग प्रशिक्षक हायर करते हैं और जाने-मानी हस्तियां भी प्राइवेट योग इंस्ट्रक्टर हायर करते हैं. 
योग का प्रशिक्षण हासिल कर योग एयरोबिक्स इंस्ट्रक्टर, योग थेरेपिस्ट, योग इंस्ट्रक्टर, योग टीचर, थेरेपिस्ट एंड नैचूरोपैथ्स, रिसर्च ऑफिसर के तौर पर काम किया जा सकता है. 
Best Yoga Teacher Training Institute
योग से आर्थिक उन्नति 

पार्ट टाइम के तौर पर कमा सकते हैं अच्छा पैसा

योग शिक्षक बनने का एक फायदा यह भी है कि योग की क्‍लासेज आप ज्‍यादातर सुबह या शाम को ही लेते हैं. ऐसे में आपके पास बीच का पूरा दिन होता है, जिसमें आप कुछ नया सीख सकते हैं या कोई दूसरा काम या बिजनेस या फिर अपना खुद का योग स्‍कूल भी शुरू कर सकते हैं.



योग में करियर बनाने के लिए हम आपकी पूरी सहायता करेंगे|
हमारे कॉउंसलर से अभी संपर्क करें-

+91-9696-906-907

या अपना नंबर कमेंट बॉक्स में कमेंट करें हमारे कॉउंसलर आपसे जल्द ही संपर्क करेंगे एवं योग में आपका करियर बनाने में आपका पूरा सहयोग करेंगे | 

कोरोना वायरस, बीमारी के लक्षण एवं बचाव के उपाय

क्या है कोरोना वायरस?

कोरोना वायरस का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है| इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है. इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था| डब्लूएचओ के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं. अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है।

क्या हैं इस बीमारी के लक्षण?

इसके लक्षण फ्लू से मिलते-जुलते हैं।इंसान के शरीर में पहुंचने के बाद कोरोना वायरस उसके फेफड़ों में संक्रमण करता है| इस कारण सबसे पहले बुख़ार, उसके बाद सूखी खांसी आती है।बाद में सांस लेने में समस्या,  नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं| यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है| इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है| कुछ मामलों में कोरोना वायरस घातक भी हो सकता है|खास तौर पर अधिक उम्र के लोग और जिन्हें पहले से अस्थमा, डायबिटीज़ और हार्ट की बीमारी है।
कोरोना वायरस

क्या हैं इससे बचाव के उपाय?

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं| इनके मुताबिक, हाथों को साबुन से धोना चाहिए| अल्‍कोहल आधारित हैंड रब का इस्‍तेमाल भी किया जा सकता है. खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्‍यू पेपर से ढककर रखें| जिन व्‍यक्तियों में कोल्‍ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें| अंडे और मांस के सेवन से बचें| जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें।कोरोना वायरस के बारे में जानकारी



जिन्हे खुद के संक्रमित होने का शक है उनके लिए सलाह 

कोरोना वायरस के बारे में जानकारी


कोरोना से बचने के लिए घर पर कैसे बनाएं हैंड सैनिटाइजर

बाबा रामदेव ने घरेलू आयुर्वेदिक हैंड सैनिटाइजर बनाने का तरीका बताया है। इसके जरिए आप चुटकियों में घर बैठे कोरोना से बचने के लिए हैंड सैनिटाइजर बना सकते हैं।दुनिया भर में फैल रहे कोरोना वायरस के इस प्रकोप से बचने के लिए मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जा रहा है और यही एक वजह है कि बहुत ज्यादा बिक्री कि वजह से या तो केमिस्ट इन्हे मंहगे रेट में बेच रहे है या फिर ये उपलब्ध ही नहीं हैं। इसके जरिए आप चुटकियों में घर बैठे कोरोना से बचने के लिए हैंड सैनिटाइजर बना सकते हैं।ये बिलकुल हर्बल है औऱ इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है।
सामग्री:-
1 लीटर पानी 
100 नीम के पत्ते
10-20 तुलसी के पत्ते
10 ग्राम फिटकरी
10 ग्राम कपूर
एलोवेरा

विधि:-
-सबसे पहले 1 लीटर पानी में 100 ग्राम नीम की पत्तियां डालें।
-उसके बाद तुलसी के पत्ते डालकर उन्हें अच्छे तरीके से पानी में उबाले। अब इसमे एलोवेरा भी डाल दें।  
-जब पानी अच्छी तरह उबल जाए और 1 लीटर का करीब 600 से 700 एम एल बच जाए तब इसमें कपूर और फिटकरी मिलाएं।  

भारत सरकार ने भी जारी की एडवाइज़री

भारत सरकार ने भी कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर तत्काल स्वास्थ्य केंद्र पर सूचना देने को कहा है| स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से 24 घंटे चलने वाला कंट्रोल रूम तैयार किया गया है. फोन नंबर 011-23978046 के माध्यम से कंट्रोल रूम में संपर्क किया जा सकता है| इसके अलावा ncov2019@gmail.com पर मेलकर के भी कोरोना वायरस के लक्षणों या किसी भी तरह की आशंकाओं के बारे में जानकारी ली जा सकती है।Image result for coronavirus helpline


MDVTI INDIA परिवार हमेशा आपकी सहायता के लिए तत्पर है, किसी भी सहायता के लिए हमें तुरंत संपर्क करें-


+91-9696-906-907